100 दिवस से अधिक की शिकायतों की समीक्षा उपरांत सीईओ जिला पंचायत ने निराकरण के दिये निर्देश

दमोह, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत जिला पंचायत में मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 100 दिवस से अधिक की शिकायतों की समीक्षा सीईओ जिला पंचायत डाँ‍ गिरीश मिश्रा द्वारा गत दिवस की गई। बैठक में दमोह जनपद की 05 ग्राम पंचायतों में भदौली/इमलियाघाट/ बांदकपुर/पटौहा/ मुडारी जुझार, हटा जनपद की 02 ग्राम पंचायतों बिनती/मडियादो को समीक्षा बैठक में की गई।


            बैठक में सीईओ ‍जिला पंचायत डाँ‍ गिरीश मिश्रा ने ब्लाक समन्वयक जनपद पंचायत दमोह को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत गुझारी जुझार एवं बांदकपुर में लंबित शिकायत का स्वयं निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।  ग्राम पंचायत पिपरिया टिकरी की शिकायतकर्ता फुलु के शौचालय को 15 दिवस में निर्माण कराकर शिकायत को संतुष्टि पूर्वक बंद कराने के निर्देश सचिव को दिये गये। ब्लाक समन्वयक जनपद पंचायत हटा ग्राम पंचायत बिनती की शिकायतों की जांच कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत मडियादो की शिकायत के संबंध में सचिव को निर्देशित किया गया कि तत्कालीन सचिव से समन्वय कर शिकायत का निराकरण किया जायें । ब्लाक समन्वयक एवं ग्राम पंचायतों को 100 दिवस से अधिक दिनों तक लंबित शिकायतों को एक सप्ताह में संतुष्टिपूर्वक बंद कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।