फतेह सिंह, जबलपुर -जबलपुर में रक्षा मंत्रालय के 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में 130 एमएम गन की मरम्मत के दौरान नाइट्रोजन गैस का सिलेंडर फटने से एक फौजी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य फौजी गंभीर रूप से घायल हुए है, दरअसल आर्मी बेस वर्कशॉप में सेना के लिए इस्तेमाल होने वाले तोप जैसे घातक हथियारों की मरम्मत का काम होता है,शनिवार की दोपहर जैसे ही वर्कशॉप में एक गन को सेनिटाइज़ किया जा रहा था, इसी दौरान नाइट्रोजन गैस का एक सिलेंडर फट गया, हादसे के बाद वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को इलाज के लिए मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सेना के एक जवान को मृत घोषित कर दिया,जानकारी के मुताबिक 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में पदस्थ सेना का जवान कालूराम अपने तीन अन्य साथियों के साथ 130 एमएम की आर्टिलरी गन को सैनिटाइज कर रहा था, यह काम वह कर ही रहा था कि इसी बीच नाइट्रोजन से भरे सिलेंडर में विस्फोट हो गया, सेना के जवानों ने विस्फोट के बाद भागकर जान बचाने की भी कोशिश की लेकिन इसकी चपेट में आने से कालूराम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिससे कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई,विस्फोट में घायल बाकी तीनों जवानों का जबलपुर के मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है,हादसे की खबर पाकर बड़ी संख्या में सेना के अधिकारी और पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे,और खमरिया पुलिस थाने के साथ सेना अपने स्तर पर इस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई।