दमोह : पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य में गति लायी जायें, इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण किया जायें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर तरूण राठी ने साप्ताहिक समय-सीमा बैठक के दौरान दिये। उन्होने कहा कम्पयुटर ऑपरेटरों को बैठक आयोजित कर इस कार्य को शीघ्रता से कराया जायें। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत डाँ. गिरीश मिश्रा और एडीशलन कलेक्टर आनंद कोपरिहा सहित जिला अधिकारी मौजूद रहें।
कलेक्टर तरूण राठी ने राजस्व प्रकरणों की कोर्टवार समीक्षा करते हुये कहा कोई भी प्रकरण लंबित ना रहें, साथ ही कहा प्रकरण शेष रहने पर कार्रवाही की जायेंगी। उन्होने वसूली की समीक्षा करते हुये अधिकारियों से कहा लक्ष्य अनुसार कार्रवाही सुनिश्चित की जायें। श्री राठी ने कहा नल जल योजना अतंर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों का रिव्यु कर लें। उन्होने कहा पीएम किसान सम्मान निधि में सभी तहसीलदार किश्त की राशि सभी किसानों के खातों मे जमा करवाना सुनिश्चित करेगें, इस कार्य को प्राथमिकता से करें। बैठक में उन्होने जिले मे ओला वृष्टि के सबंध मे राजस्व अधिकारिचों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने अधिकारियों से कहा सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण समय-सीमा में करने के लिए कहा, उक्त प्रकरणों के निराकरण को टॉप प्रोयोरिटी दें। श्री राठी ने सभी सीईओ से आमआदमी जीवन बीमा योजना अंतर्गत प्रकरणों का कैंप लगाकर निपटारा सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा ने विद्युत मंडल अधिकारी से गौशालों मे विद्युतिकरण की कार्रवाही तत्परता से करने के लिए कहा। बैठक में जल निगम, राजस्व एवं प्रधानमंत्री सड़क विभाग के प्रकरणों पर चर्चा भी की गई।