दमोह : कोरोना वायरस संक्रमण से पीडित रोगियों के स्वास्थ्य देखभाल, जीवन रक्षा के लिये स्वास विभाग सतर्क है। इस संबंध में मॉकड्रिल भी जिला चिकित्सालय परिसर में की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तुलसा ठाकुर ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रूप्से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की जीवन रक्षा के लिये ०७ बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड जिला चिकित्सालय में तैयार किया गया है। जहां मरीज के सेहत. देखभाल के लिये आवश्यक उपकरण, औषधियां, मास्क तथा चिकित्सक एवं पैरामेडीकल की विशेष रूप से तैनाती की गई है। उन्होंने डॉ प्रहलाद पटैल मेडीसिन विशेषज्ञ नोडल आफीसर नियुक्त किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है किसी भी आपात स्थिति में मरीज को बिना किसी रूकावट के समुचित स्वास्थ्य देखभाल की जा सके, इस संबंध में की गई तैयारियों को परखने के लिये मॉकड्रिल की गई, जिसमें संक्रमण सुरक्षा की दृष्टि से मानक अनुसार प्रोटोकाल का पालन करते हुये मरीज के आने से लेकर वार्ड में सुनियोजित रूप से भर्ती एवं स्वास्थ्य देखभाल हेतु बेहतर समन्वय के साथ सफलतापूर्वक मॉकड्रिल की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, शिशु रोग डॉ राजेश नामदेव, आरएमओ डॉ दिवाकर पटैल, एमओ डॉ विशाल शुक्ला तथा पेरामेडीकल स्टाफ मौजूद रहा।